¡Sorpréndeme!

Coronavirus India Update : भारत में Corona के New Strain के 8 और नए मरीज मिले | वनइंडिया हिंदी

2021-01-09 508 Dailymotion

8 more new patients of new corona strain found in India, total 90 infected so far

भारत में कोरोनावायरस के यूके स्ट्रेन के 8 और नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में इस स्ट्रेन से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 90 हो गई है. शुक्रवार तक नए कोरोना स्ट्रेन से संक्रमितों का आंकड़ा 82 था. गुरुवार तक यह संख्या 73 थी जबकि मंगलवार तक 58 मामले ही सामने आए थे. आपको बता दे भारत में कोरोना के नए स्ट्रन के मामले रोजाना सामने आ रहे हैं. ब्रिटेन में कोरोना का नया स्ट्रेन सामने आने के बाद सख्त लॉकडाउन का ऐलान किया गया है.

#Coronavirus #Covid19